चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के चलते हादसे का शिकार होने से बची पंजाब रोडवेज की बस, पढ़िए पूरी खबर
हिमाचल। प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, बारिश के कारण प्रदेश में जन- धन की काफी हानि हुई है। कई इलाकों में भूस्खलन होने से मकानों के साथ ही लोग भी बह गए है, वहीं चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टला है। दरअसल पंजाब रोडवेज की बस सुबह डलहौजी से पठानकोट जा रही थी, उस दौरान बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी था। बस के पंजपुला के पास पहुंचते ही पूरी रोड़ पर कोहरा छा गया। बस ड्राइवर को बारिश के बीच कोहरे के कारण सड़क नहीं दिखाई दे रही थी, और न ही सड़क धंसे होने की सूचना प्राप्त थी, जिसके चलते ड्राइवर ने सीधी गाड़ी चलाई, और बस सीधे धंसी हुई सड़क के ऊपर जा पहुंची।
खाई में गिरने से बची बस
सड़क के धंसे होने से बस का बेलेंस बिगड़ा, और वह अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाने लग गई, किसी तरह से बस ड्राइवर ने बस का बेलेंस संभाल लिया। बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर जाने लगी, और सीधे सड़क के ऊपर खाई में जाने से बचते हुए बस के आगे के टायर हवा में लटकने लगे। बस को हवा में लटकता देख यात्रियों की चीख पुकार निकलने लग गई।
बस के पीछे के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाले गए यात्री
ड्राइवर और कंडक्टर ने यात्रियों को बस के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला, महिलाओं के साथ ही बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर की यात्रियों को बस से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। बस में चालक व परिचालक समेत कुल 35 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया।
सड़क के धंसे होने से हुआ हादसा
बीती रात से तेज बारिश के चलते चंबा- पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला के समीप ही सड़क के आधे हिस्से पर भूस्खलन हो ऱखा था। सड़क पूरी धंस रखी थी, जिसकी जानकारी बस ड्राइवर को नहीं थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ, व बड़ा हादसा होने से टला।