हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त 135 कॉलेजों के प्रोफेसरों ने शुरु की भूख हड़ताल
हिमाचल। प्रदेश यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त लगभग 135 कॉलेजों में आज से प्रोफेसरों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पेपर चैकिंग को लेकर टीचर पहले ही मना कर चुके है, वहीं अब बच्चों को पढ़ाने से भी मना कर दिया है। प्रदेश कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सरकार से यूजीसी पे स्केल लागू करने की मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक यूजीसी पे स्केल लागू नहीं होता, तब तक वह न तो पेपर चैक करेंगे और न ही पढ़ाएंगें। मांगों के पूरा होने तक वह भूख हड़ताल पर बैठ चुके है। प्रदेश कॉलेज टीचर्स के सचिव डॉ. रामलाल शर्मा द्वारा कहा गया कि हमारा भूख हड़ताल पर बैठना एक मजबूरी बन चुका है, क्योंकि सरकार यूजीसी पे स्केल को लागू नहीं कर रही है, साथ ही हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।
सरकार कर रही आंदोलन करने पर मजबूर
सचिव डॉ. रामलाल शर्मा ने आगे कहा कि सरकार ही हमें आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है, और कई बार सीएम जयराम ठाकुर के सामने हम अपनी मांग को रख चुके हैं। सीएम द्वारा भी हमारी मांग को लेकर कुछ टिप्पणी नहीं की गई, जिस कारण अब मजबूरी में आकर हमें यह करना पड़ रहा है। बच्चों को हड़ताल होने से काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है, वहीं टीचरों द्वारा भी फाइनल ईयर के स्टूडेंटस की कॉपी नहीं जांची जा रही। अब जब पेपर की चेकिंग ही समय से नहीं की जा रही है, तो रिजल्ट के आने की अभी कोई गुंजाईश ही नहीं उठती।