हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान खोले जा रहे निजी स्कूल
हिमाचल। प्रदेश में 21 जून से सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है, ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते जहां सभी सरकारी स्कूल बंद है, वहीं दूसरी और निजी स्कूलों की मनमानी देखने को मिल रही है। अवकाश के चलते भी प्रदेश में कुछ ऐसे निजी स्कूल है जहां कक्षाएं संचालित की जा रही है। निजी स्कूलों के अवकाश के दौरान खुला रहना बता रहा है, कि सरकार व शिक्षा विभाग की अधिसूचना का इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
निजी स्कूल कर रहे सरकारी नियमों की अनदेखी
इन स्कूलों का खुलना साफ तौर पर बया करता है कि यह स्कूल नियमों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहे है। प्रदेश में गर्मी के प्रचंड प्रकोप के चलते स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश किया गया है, लेकिन निजी स्कूल इसकी अवेहलना करने के साथ ही सरकारी अधिसूचना को भी दरकिनार कर रहे है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों का घूमने का मन करता है, वह परिजनों के साथ मिलकर घूमने का प्लेन बनाते है, और दूर – दराज के क्षेत्रों में घूमने निकलते है, लेकिन निजी स्कूलों में छुट्टियों के दौरान भी कक्षाएं चलाई जा रही है, जबकि सरकार द्वारा पहले ही सख्त निर्दश दिए गए है, कि छुट्टियों के दौरान कोई भी स्कूल खुला नहीं रहेगा।
अवकाश के दौरान खोले जाने वाले विद्यालयों पर होगी उचित कार्रवाई
इसके बावजूद भी निजी स्कूलों में क्यों ऐसी मनमानी देखने को मिल रही है। निजी स्कूलों के खुला रहने पर उपनिदेशक शिक्षा जनक सिंह द्वारा कहा गया कि सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है, जिससे स्कूलों का बंद होना लाजमी है। विभाग से मान्यता प्राप्त स्कूलों का बंद होना भी लाजमी है, लेकिन विभाग के फैसले के बाद भी स्कूलों का खुलना उचित नहीं है। उपनिदेशक शिक्षा जनक सिंह ने आगे कहा कि जिन स्कूलों में अवकाश के दौरान भी कक्षाएं चलाई जा रही है, उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी, साथ ही कहा कि सीबीएसई वाले स्कूल उनके अंतर्गत नहीं आते है।