प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा हुआ तय, 24 सितंबर को मंडी जिले में भरेंगे चुनावी हुंकार

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय हो गया है, काफी लंबे समय के बाद पीएम का हिमाचल दौरा तय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भाजयुमो की विशाल रैली को संबोधित करेंगे। पीएम का दौरा तय होते ही प्रदेश में उनके आने की सारी तैयारियां तेज हो गई है। आपको बता दें कि मंडी जिले के पड्डुल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। चुनावी वर्ष में बीजेपी सरकार सक्रिय मोड़ पर काम कर रही है, इसी के तहत भाजयुमो की ओर से होने वाली विशाल रैली के दिन ही पीएम मोदी का दौरा भी तय हुआ है।

जनता पर चलेगा मोदी मैजिक 

इसके जरिए पीएम मोदी जनता पर अपना मोदी मैजिक चलाएंगे। पड्डुल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई रैलियां कर चुके है, वहीं इस बार भी पड्डुल मैदान से पीएम प्रदेश की राजनीति को साधने का प्रयास करेंगे। पड्डुल मैदान में होने वाली इस रैली में एक बात है, कि इस रैली में 40 वर्ष से ज्यादा उम्र का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं होगा, इसके साथ ही पार्टी की ओर से जिन कार्यकर्ताओं को कार्ड वितरित किए जाएंगे, केवल वहीं लोग रैली में शामिल हो पाएंगे।

पीएम की रैली के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुटी प्रदेश बीजेपी

पीएम मोदी की इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज नेता तक सभी तैयारियों में जुट गए है। पीएम मोदी की 24 सितंबर को होने वाली रैली से पहले 17 सितंबर को स्मृति ईरानी यहां पर एक रैली को संबोधित करेंगी। पीएम मंडी जिले के पड्डुल मैदान से मोदी मैजिक चलाकर यहां के नेताओं की नैया पार कराएंगे।

कई नेताओं की नैया पार लगाएंगे पीएम 

इस बीच अब उडती खबर सामने आ रही है, कि चुनाव के दौरान पीएम की ज्यादा रैलियां प्रदेश में नहीं कराई जाएंगी, जिसके चलते प्रदेश बीजेपी पार्टी जल्द से पीएम के एक से दो कार्यक्रम यहां पर तय करवाना चाहती है, ताकि राजनीतिक गलियारे से पीएम यहां पर अपना मोदी मैजिक चला कर कई नेताओं की नैया पार लगा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *