प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे धर्मशाला

Spread the love

हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 व 17 जून को दो दिवसीय दौर पर धर्मशाला पहुंचेंगे, उनके दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक सभी उत्साहित है। धर्मशाला में तैयारियों का पूरा- पूरा जायजा लिया जा रहा है, साथ ही पीएम मोदी के स्वागत में होर्डिंग लगाने शुरु कर दिए गए है। पुलिस प्रशासन द्वारा पीएम के आगमन के लिए सभी थानों में अलर्ट दे दिया गया है, वहीं बीते दिन पीएम के धर्मशाला दौरे को लेकर अनुसूचित जनजाति भवन दाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की।

पीएम का धर्मशाला दौरा होगा ऐतिहासिक

विशाल नैहरिया द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। विशाल नैहरिया ने बैठक की अध्यक्षता के दौरान कहा कि पीएम मोदी का धर्मशाला दौरा ऐतिहासिक होने वाला है, पांच साल बाद पीएम मोदी का धर्मशाला का यह तीसरा दौरा है। पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की कमेटियों का गठन किया गया है, सभी को उचित जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

भाजपा की कार्यकारिणी बैठक में रहे दिग्गज शामिल

बीते दिन की बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एंव हिमुडा के निदेशक सुनील मनोचा, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजू रस्तोगी, मंडल अध्यक्ष सुनीता शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव सुंधु, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संजीव कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

10 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोन्विद पहुंचेंगे दीक्षा समारोह में

पीएम के धर्मशाला दौरे से पहले 10 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोन्विद सीयू के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। जून माह में जिला कांगड़ा में काफी हलचल देखने को मिलेगी, वहीं पीएम के दौरे को लेकर धर्मशाला में तैयारियां शुरु हो चुकी है। पीएम धर्मशाला में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *