प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में मंडी जिले से कर सकते है चुनावी शंखनाद

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है, इसके लिए तमाम पार्टियों द्वारा यहां पर चुनाव में अपना भगवा फहराने के लिए जोर लगाया जा रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश में अपना परपंच फहराने के लिए दिन- रात मेहनत करने में जुटी हुई है। चुनाव की नजदीकी के चलते प्रदेश के मंडी जिले में इसी महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करने पहुंच सकते है। चुनाव की नजदीकी के चलते प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रैली निकाली जाएगी, जिसमें लगभग एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। यह रैली पहले सुजानपुर में प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अब इसमें कुछ फेरबदल करके इसे मंडी जिले में प्रस्तावित किया गया है।

युवा मोर्चा की रैली को लेकर तिथि घोषित नहीं 

हालांकि अभी रैली कब होगी, इसको लेकर तिथि की घोषित नहीं की गई है, लेकिन पीएम मोदी का महीने के अंत में मंडी जिला आना संभव माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद पीएम मोदी को मंडी जिले में आने के लिए न्योता देने नई दिल्ली जाएंगे। युवा मोर्चा की ओर से होने वाली इस रैली में पीएम मोदी युवाओं में जोश भरते हुए चुनावी रण में हुंकार भरते नजर आएंगे।

अक्टूबर माह में भी एक रैली में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी 

अक्टूबर महीने में बिलासपुर जिले में एम्स अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा, इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आएंगे, उस समय में भी बीजेपी पार्टी द्वारा यहां पर रैली कराने की योजना बनाई जा रही है। चुनावी वर्ष में प्रदेश के नेता पूरी तरह सक्रिय हो रखे है, कोई किसी जिले में लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद कर रहा है, तो कोई कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उनकी नबज टटोलने का कार्य कर रहे है। प्रदेश सरकार चुनावी वर्ष में पूरी तरह से सक्रिय हो रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *