प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से किया जनता को संबोधित, जानिए क्या कहा

Spread the love

हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल का पूरा होने के दौरान हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुंचे हुए थे, यहां पर पीएम ने जनसभा को संबोधित भी किया। पीएम को सुनने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी। पीएम के संबोधन के दौरान उनके मन से हिमाचल के प्रति अपनत्व झलकता दिखाई दिया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 130 करोड़ की जनता के सेवक के तौर पर काम करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। मैं कुछ कर पाता हूं, दिन-रात दौड़ता हूं, तो यह मत सोचिए मोदी करता है, या मोदी दौड़ता है, यह सब 130 करोड़ देशवासियों की कृपा है मुझ पर।

पीएम बोले, 130 करोड़ की आबादी ही मेरा परिवार

मैंने कभी कल्पना नहीं की कि मैं कोई प्रधानमंत्री हूं, जब फाइल पर साइन करता हूं, जिम्मेदारी होती है, तब प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य करना होता है, उसके बाद फाइल जाते ही मैं प्रधानमंत्री नहीं रहता हूं, मैं सिर्फ 130 क्रोध परिवार का सदस्य बन जाता हूं ,और प्रधान सेवक बन जाता हूं। 130 करोड़ का परिवार यही सब कुछ है मेरी जिंदगी में। यह जिंदगी भी आपके लिए है।

भारत करेगा दुनिया से आंखे मिलाकर बात

पीएम ने आगे कहा कि भारत दुनिया से आंख झुका कर नहीं, आंख मिला कर बात करेगा, आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता, आज भारत मदद करने के लिए हाथ बढ़ाता है, और हाथ आशीर्वाद के तौर पर ले जाता है, न कि मांगने के लिए हाथ बढ़ाता है।

पिछली सरकार ने दिया वन पेंशन के नाम पर धोखा

यह सैन्य परिवार की भूमि है, यहां पर माताएं वीरों को जन्म देती है। यहां के लोग भूल नहीं सकते कि पहले की सरकारों ने किस तरह का बर्ताव किया। वन रैंक वन पेंशन के नाम पर कैसे उन्हें धोखा दिया गया। यह हमारी ही सरकार है चार- चार दशकों के बाद वन रैंक वन पेंशन को लागू किया गया। हमारे पूर्व सैनिकों को एरियर का पैसा दिया, इसका बहुत बड़ा लाभ हिमाचल के हर परिवार को हुआ है। हमारे देश में वोट बैंक की राजनीति हुई है, वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है।

हमारी सरकार नव भारत का निर्माण करने में कार्यरत

पीएम ने कहा कि हम वोट साधने के मकसद से नहीं बल्कि नव भारत का निर्माण करने के लिए कार्यरत है, वहीं पीएम मोदी ने सीएम जयराम ठाकुर की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जयराम सरकार ने वैक्सीनेशन के क्षेत्र में अच्छा प्रयास किया है। जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज हिमाचल में अच्छा कार्य किया जा रहा है। हर घर जल योजना को भी प्रोत्साहन मिल रहा है, लगभग 90 प्रतिशत तक घरों में नल लगाए जा चुके है।

डबल इंजन की सरकार ने बदला सिस्टम

पीएम ने आगे कहा कि हम सुनते है कि सरकार आती है, और जाती है, बाकी सारा सिस्टम वहीं रहता है। हमारी सरकार ने सिस्टम को बदल दिया है। गरीबों के लिए ज्यादा संवेदनशील बनाया है। अपराधियों पर नकेल कसने की ताकत की, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात होती है। योजना का पैसा लाभार्थी तक पहुंचने से पहले ही लुट जाता था, अब जनधन खाता लोगों के खाते तक पहुंचते हैं।

सरकार कर रही सेवक के तौर पर कार्य

पहले तीन तलाक का डर था अब अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का हौसला है। अब सरकार माई बाप नहीं है, वह वक्त चला गया अब सरकार सेवक के तौर पर काम कर रही है। पुराना समय गया, अब हमारी नई सरकार है, और नई पहल भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *