दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुचेंगे लाहुल स्पीति

Spread the love

हिमाचली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है, बीते दिन राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। राष्ट्रपति के रात्रि विश्राम की सारी व्यवस्थाएं धर्मशाला में स्थित सर्किट हाउस में की गई थी, साथ ही राष्ट्रपति ने रात्रि भोज में हिमाचली व्यंजनों का लुप्त भी उठाया।

सैलानियों के लिए बंद किया गया अटल टनल

हिमाचल के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज राष्ट्रपति लाहुल स्पीति का भ्रमण करेंगे, लाहुल स्पीति के लिए राष्ट्रपति रवाना हो चुके है। लाहुल स्पीति पहुंचकर राष्ट्रपति अटल टनल को भी निहारेंगे, वहीं आज राष्ट्रपति के अटल टनल के भ्रमण को देख अटल टनल को सैलानियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, आज कोई भी पर्यटक अटल टनल में नहीं पहुंच सकता।

राष्ट्रपति धर्मशाला से सिस्सू के लिए हुए रवाना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सुबह लगभग सवा आठ बजे के करीबन धर्मशाला से सिस्सू के लिए रवाना हुए, और हेलिकॉप्टर के माध्यम से लाहुल के लिए रवाना हो गए। बीते दिन राष्ट्रपति का सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम बेहद ही खास था, पहली बार राष्ट्रपति धर्मशाला के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रुके। राष्ट्रपति ने उनकी खातेरदारी में परोसे गए हिमाचली व्यंजनों की भी खूब तारीफ की, उन्होंने सबसे ज्यादा सिड्डू को पसंद किया।

 हिमाचली व्यंजनों का उठाया लुप्त 

हालांकि सिड्डू के अलावा उन्होंने रात्रि भोज में गुच्छी-मटर की सब्जी भी ली। राष्ट्रपति ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर यहां पर रात्रि भोज किया। सभी को हिमाचली व्यंजन खूब पसंद आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *