10 जून को धर्मशाला आ रहे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को मिलेगा हिमाचली व्यंजनों का जायका
हिमाचल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 जून को धर्मशाला में आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षा समारोह में शिरकत करने पहुंचेंगे। राष्ट्रपति 10 जून को धर्मशाला के सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे, और 11 जून को वापस लौट जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे में कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं की जाएगी। वह दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे, वहीं 16 व 17 जून को पीएम मोदी का भी धर्मशाला दौरा आयोजित हुआ है।
राष्ट्रपति को परोसे जाएंगे लूंगडू का मदरा, गुच्छी व चंबा के राजमाह
पीएम मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए धर्मशाला पहुंचेंगे। इस दौरान उनका भी कोई राजनीतिक कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। 10 जून को दीक्षा समारोह में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति धर्मशाला में ही रात्रि भोजन करेंगे, उनको अपने रात्रि भोजन में हिमाचली व्यंजनों का जायका मिलेगा। सीयू प्रशासन और पर्यटन निगम द्वारा तय किया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रात्रि भोज में लूंगडू का मदरा, गुच्छी व चंबा के राजमाह मुख्य रूप से परोसे जाएंगे, साथ ही उनका पूरा खाना शाकाहारी बनाया जाएगा।
धर्मशाला होटलों के शेफ द्वारा बनाया जाएगा भोजन
हिमाचल से जुड़ी इन सब्जियों के साथ ही राष्ट्रपति को कुछ अन्य हिमाचली व्यंजन भी परोसे जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेंगे, जिसे देख उनके आवागमन की सारी तैयारियां की जा रही है। 10 जून के रात्रि भोज में राष्ट्रपति को हिमाचल के प्राकृतिक और स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। राष्ट्रपति के रात्रि भोजन को पर्यटन निगम शिमला व धर्मशाला होटलों के शेफ द्वारा बनाया जाएगा। शिमला के शेफ को जिम्मेदारी सौंपी जाने के बाद बाहर से आए किसी शेफ द्वारा भोजन नहीं बनाया जाएगा।
9 जून को सीएम जयराम लेंगे तैयारियों का जायजा
पर्यटन निगम ने राष्ट्रपति के रात्रि भोज के लिए अपने शेफ पर ही भरोसा जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के धर्मशाला दौरे से एक दिन पहले ही प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर धर्मशाला पहुंच जाएंगे, साथ ही सीएम जयराम ठाकुर भी दोपहर तक धर्मशाला में तैयारियों का जायजा लेने पहुंच जाएंगे।