राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और पीएम मोदी इस माह पहुंचेंगे धर्मशाला दौरे पर
हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसी माह में धर्मशाला दौरे पर आएंगे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 जून को धर्मशाला में आयोजित केंद्रीय विवि के दीक्षा समारोह में भाग लेंगे, वहीं पीएम मोदी 16 व 17 जून को दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचेंगे। पीएम मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों के धर्मशाला आवागमन पर रात्रि ठहराव परिधि गृह सर्किट हाउस में होगा।
सर्किट हाउस में तैयारियां शुरु
पीएम व राष्ट्रपति के आवागमन को देख सर्किट हाउस में तैयारियां शुरु कर दी गई है, सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सर्किट हाउस में रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है, साथ ही मरम्मत कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है।
पीएम मोदी का धर्मशाला का तीसरा दौरा
10 जून से पहले- पहले सभी कार्यों को संपन्न कर दिया जाएगा। धर्मशाला की सड़कों से लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। पीएम का धर्मशाला दौरा ऐतिहासिक होने वाला है, पांच साल में पीएम का यह धर्मशाला में तीसरा दौरा है।
कार्यकर्ताओं की कमेटियों का किया जा रहा गठन
पीएम के तीसरे दौरे को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से लेकर कार्यकर्ताओं तक तैयारियां की जा रही है, साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की कमेटियों का गठन भी किया जा रहा है। कमेटी के गठन से सभी कार्यकर्ताओं को उनका जिम्मा सौंप दिया जाएगा। पीएम के धर्मशाला दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए सभी थाने व चौकियों को निर्देश दे दिए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा द्वारा बताया गया कि लगभग पूरे महीने भर जिला कांगड़ा में वीवीआइपी मूवमेंट रहेगी, इसको देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने- अपने क्षेत्रों में सचेत रहेंगे।