पीएम मोदी की 31 मई को होने वाली रैली के लिए पीटरहाफ में भी जा रही तैयारियां
हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जनसभा को संबोधित करेंगे, पीएम केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तमाम मंत्रियों से लेकर 17 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। शिमला के रिज मैदान से पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे, इससे पहले वह रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी की 31 मई की रैली के लिए तमाम तैयारियां अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इस बीच मौसम में काफी फेर- बदल देखने को मिल रहा है, आए दिन मौसम अपना रुख बदल रहा है।
मौसम ने की अटकलें उत्पन्न
पीएम मोदी की रिज मैदान में जनसभा को लेकर भी मौसम ने अटकलें उत्पन्न कर दी है, वहीं प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया है, कि यदि 31 मई को मौसम में फेरबदल देखा गया तो, पीएम की जनसभा रिज मैदान में न होकर पीटरहाफ में की जाएगी। रिज मैदान में जनसभा तभी की जाएगी जब मौसम साफ रहेगा, मौसम में किसी प्रकार का फेर- बदल देखने पर जनसभा रिज मैदान को छोड़ पीटरहाफ में की जाएगी, इसके लिए पीटरहाफ में भी तैयारियां की जा रही है। जिस तरह की तैयारियां रिज मैदान में की जा रही है, ठीक उसी प्रकार की तैयारियां पीटरहाफ में भी की जा रही है। नेट कनेक्टिविटी से लेकर लोगों के आने जाने व बैठने की पूरी व्यवस्था पीटरहाफ में की जा रही है, साथ ही रुट को भी डायवर्ट किया जा रहा है।
पीटरहाफ में तैयारियां तेज
एक तरफ पीएम मोदी का काफिला जाएगा, तो दूसरी ओर लोगों के आने- जाने का रास्ता छोड़ा गया है। रिज मैदान के साथ ही पीटरहाफ में भी पूरी तैयारियां तेज कर दी गई है, अब यह मौसम पर निर्भर करता है, कि पीएम की जनसभा रिज मैदान में की जाएगी, या फिर पीटरहाफ में। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को दिन तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन दिन तक बादलों के छाए जाने की संभावना भी बताई जा रही है, ऐसे में अब प्रशासन द्वारा विकल्प के तौर पर पीटरहाफ में तैयारियां करवाई जा रही है।