हिमाचल के कुल्लू में तीन किलो 32 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार
हिमाचल। प्रदेश के कल्लू जिले में पुलिस के द्वारा तीन किलो 32 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान बालकृष्ण निवासी छबोली डाकघर चवाई तहसील आनी जिला कुल्लू और श्याम सिंह निवासी टिप्पर डाकगार कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू निवासियों के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस के एसआईयू टीम भ्रमण के दौरान पटारना पुल के समीप कांडूगाड़ पर पहुंचे तो सड़क के दाहिनी ओर पुल के पास में दो लोग खड़े थे जिनमें से एक लिफ्ट मांग रहा था, जिसके बाद उनको लिफ्ट मांगते देख पुलिस ने गाड़ी को रोका तो वैसे ही एक आदमी पास और पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा।
व्यक्ति को भागते देख पुलिस को शक हुआ तो पुलिस टीम गाड़ी से उतरी और पुल के बीच में दोनों को दबोच लिया और पुलिस ने जब दोनों से भागने और हाथ में लिए थैले के बारे में पूछताछ तो दोनों हड़बड़ाने लगे और कुछ नहीं बता पाए। उसके बाद जब पुलस को शक होने पर उन्होंने थैले की तलाशी ली तो उसमें चरस निकली, जिसका नापतोल किया गया तो वह तीन किलो 32 ग्राम पाई गई। जिसक बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।