मंडी में पुलिस ने किया 7.89 ग्राम हेरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिले में नशे की तस्करी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तस्कर शहरों से लेकर गांव में भी नशे की खेप पहुंचाने में लगे हुए हैं। इसी के चलते पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों से 7.89 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को उनके एक साथी ने जानकारी दी कि तीन युवक एक तवेरा गाड़ी में सवार हैं और उनकी हरकतें संदिग्ध हैं, फिर पुलिस ने उसकी तुरंत कार्रवाई करते हुए युवकों की गाड़ी को घेर लिया और उनको अपनी हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक सवार हो रखे थे। जो कि 25 वर्षीय कन्हैया लाल निवासी गांव कटोह, डाकर समैला, तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी, 28 वर्षीय सनी चंदेल निवासी दरकोहल डाकघर और तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी और 36 वर्षीय अनिल कुमार निवासी कोट तहसील बल्द्वाड़ा जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है।

तीनों आरोपियों की गाड़ी नंबर एचपी 02 एम 0445 तवेरा में बैठे हुए थे। पुलिस ने इनको कब्जे से 7.89 ग्राम हिरोइन बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले के खिलाफ जांच शुरु कर दी गई है। जिले के डीएसपी तिलकराज शाडिल्य ने कहा कि तीनों आरोपियों के से पूछताछ शुरु कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *