शिमला में पुलिस ने 62.76 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
हिमाचल। प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्रवाई को तेज कर दिया है। जिसमें कि शिमला के सब्जी मंडी में पुलिस ने चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक जानकारी मिली थी कि सब्जी मंडी के साथ में लगने वाली एचपीएमसी की दुकान के पास तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे हैं जिस पर पुलिस ने तुंरत सक्रियता दिखाते हुए तीनों को जब पूछताछ के लिए रोका और उनकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 62.76 ग्राम चरस प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान महेंद्र सिंह गांव नवान पीओ बरच तहसील रामपुर, दूसरा हेम राज गांव लेलन ननखड़ी और और तीसरे आरोपी की पहचान नीतीश बंता निवासी लिम्बाड़ा पीओ टोहसा तहसील चिड़गाव के तौर पर हुई है। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीएंडपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल मंजीत सिंह ने मामले के खिलाफ जांच पड़ताल शुरु कर दी है।