प्रधानमंत्री ने 630 करोड़ रुपये जारी किए, 14,500 पुराने स्कूल स्मार्ट बनेंगे

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 14,500 पुराने स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए पीएम श्री योजना (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) के तहत दी जाने वाली रकम की पहली किस्त जारी की। पीएम श्री योजना के तहत राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों/ केंद्रीय विद्यालय संगठन/ नवोदय विद्यालय समिति के चयनित 6207 स्कूलों को पहले चरण की पहली किस्त के रूप में 630 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय राशि हस्तांतरित कर दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा ही है, जिसमें देश को सफल बनाने, देश का भाग्य बदलने की सर्वाधिक ताकत है। आज 21वीं सदी का भारत जिन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उसमें हमारी शिक्षा व्यवस्था का भी बहुत ज्यादा महत्त्व है। आप सभी इस व्यवस्था के प्रतिनिधि है, ध्वज वाहक हैं, इसलिए अखिल भारतीय शिक्षा समागम का हिस्सा बनना मेरे लिए भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण अवसर है।

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के 14500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इससे स्कूलों को मॉडर्न बनाकर बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ा जा सकेगा। केंद्र की इस योजना से 18 लाख छात्रों को फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत साल 2022-23 से 2026 तक पांच साल में इन स्कूलों पर कुल 27 हजार 360 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। खास बात यह है कि ये सभी स्कूल सरकारी होंगे, जिनका चयन राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा। पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई केंद्र प्रायोजित योजना ‘पीएम श्री स्कूल’ को मंजूरी दी है। पीएम श्री स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों को मार्गदर्शन और नेतृत्व प्रदान करेंगे।

पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी:

  • आधुनिक कक्षाएं
  • स्मार्ट बोर्ड
  • कंप्यूटर
  • इंटरनेट
  • पुस्तकालय
  • खेलकूद के मैदान
  • प्रयोगशालाएं
  • कैंटीन
  • छात्रावास
  • शिक्षक प्रशिक्षण

पीएम श्री योजना से देश के स्कूलों का आधुनिकीकरण होगा और छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी। यह योजना भारत को एक ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *