पीएम मोदी 31 मई को शिमला जाएंगे, 11 चयनित योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअली संवाद

Spread the love

हिमाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 मई का शिमला दौरा तय हुआ है, शिमला के रिज मैदान से पीएम मोदी 11 चयनित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे, साथ ही देश भर के 773 जिलों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। देशभर के 773 जिलों के साथ ही हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 40 लाभार्थी भी पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह द्वारा बीते दिन की हुई बैठक के माध्यम से पीएम के शिमला दौरे व तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई है।

शिमला के रिज मैदान से करेंगे जनसभा को संबोधित

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम में शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव ने आगे बताया कि जिन 11 योजनाओं को चयनित किया गया है उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को सम्मिलित किया गया है।

पीएम करेंगे किसान सम्मान योजना की 11वीं किस्त जारी

मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम शिमला के रिज मैदान से किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त को जारी करेंगे और प्रधानमंत्री के शिमला कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों को उचित प्रबंध करने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *