पीएम मोदी 30 मिनट तक करेंगे केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में पीएम मोदी 31 मई को सवा घंटे तक रुकेंगे, इस दौरान वह केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद करेंगे, यह संवाद लगभग 30 मिनट तक किया जाएगा। केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वह देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संवाद करेंगे। उनका 11:00 बजे शिमला पहुंचने और 12:15 बजे वापस जाने का कार्यक्रम है, वहीं बताया जा रहा है कि मोदी किसान सम्मान निधि की किस्त भी यहां से जारी कर सकते हैं।

शिमला को बांटा गया चार सेक्टरों में

सुरक्षा के मद्देनजर शिमला शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर का इंचार्ज एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। प्रधानमंत्री के आने के लिए जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला या छराबड़ा से शिमला प्रस्तावित रूट हैं। तय रूट पर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात होंगे। पुलिस ट्रैफिक प्लान में कोई बदलाव नहीं करेगी।

सीएम जयराम ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज पर तैयार किए जा रहे मंच और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच तैयार करने का जिम्मा संभालने वालों को छत और ऊपर करने समेत कई निर्देश दिए है। प्रधानमंत्री जिस रूट से होकर रिज तक पहुंचेंगे, स्पेशल प्रोटक्शन गार्ड (एसपीजी) ने उस रूट का जैमर लगे वाहनों के साथ ट्रायल भी किया। एसपीजी की टीम ने खुफिया एजेंसियों, प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो और दूरदर्शन के अधिकारियों और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत कई तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक में मंथन किया।

पीएम के दौरे को लेकर लोग उत्साहित

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश के लोग बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है, कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना है, साथ ही पीएम रिज मैदान से ही देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान 5,000 जवान रहेंगे तैनात

रिज और माल रोड पर मोदी के कार्यक्रम होने तक 5,000 जवानों की 24 घंटे पैनी नजर रहेगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस की बटालियनों ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है। रिज मैदान, माल रोड, लक्कड़ बाजार और टका बेंच पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *