पीएम मोदी 31 मई को रहेंगे शिमला दौरे पर, देशभर के मुख्यमंत्रियों से करेंगे वर्चुअली सवांद
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला में पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई करीब एक से सवा घंटे के बीच रिज मैदान में रुकेंगे। जिसमें पीएम मोदी प्रदेश भर में कई केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों वर्चुअली माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम उनके कार्यकाल के आठ साल पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के सभी मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत करेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वह किसान निधि की किस्त को भी जारी कर सकते हैं।
पीएम की सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम
पीएम की सुरक्षा को लेकर भी पूरे शिमला शहर में कड़े इंतजाम किए गए हैं शहर को चार हिस्सों में बांटा गया है हर एक हिस्से में पुलिस के अधिकारी इंचार्च के तौर पर एसपी, एएसपी और डीएसपी तैनात किए गए हैं साथ ही जिस मार्ग से पीएम आएंगे उस मार्ग से सारे रुट डायवर्ड कर दिए गए हैं जगह- जगह पर पुलिस तैनात की गई है। पीएम की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बीते दिन कार्यक्रम के लिए रिज में तैयार हो रहे मंच और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सीएम ठाकुर ने मंच तैयार करने वालों को छत को और ऊपर करने के साथ-साथ कई निर्देश दिए ।