पीएम ने किया धर्मशाला में रोड शो, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल
हिमाचल। धर्मशाला में पीएम मोदी फूलों की बौछार के साथ स्वागत किया किया गया। साथ ही प्रदेश वासियों ने पीएम मोदी और जयराम ठाकुर के जिंदाबाद के जमकर नारे बाजी भी की। पीएम के रोड़ शो का आरंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। पीएम का रोड़ शो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय से शुरु होकर करीब 15 मिनट तक केसीसीबी चौक के कचहरी बाजार तक चला। पीएम ने इस रोड़ शो के जरिए विधानसभा चुनाव के लिए खूब जोश भरा। एक किलोमीटर के इस रोड़ शो में पीएम ने लगातार हाथ हिलाया और साथ ही गाड़ी से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर जमकर फूल बरसाए।
पीएम के स्वागत के लिए कई प्वाइंट तय किए गए थे जिसमें कि गद्दी, तिब्बती और गोरखा समुदाय के लोंगो के द्वारा यहां पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रोड़ शो के हर एक चप्पे -चप्पे पर पीएम पर जनता ने फूलों की वर्षा की। पहले यह रोड़ शो केसीसी बैंक के चौक से चल कर शहीद स्मारकऔर स्टेडियम तक होना तय हुआ था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते इसे बदल दिया गया। फिर रोड़ शो शहीद स्मारक से केसीसी बैंक चौक तक ही लाया गया। उसके बाद पीएम मोदी ने सीधे देशभर के सभी मुख्य सचिवों के आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया।