टूरिस्ट सीजन के चलते कुल्लू में पेट्रोल, डीजल की कमी ने बढ़ाई परेशानी
हिमाचल। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के चलते पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है, ऐसे में कुल्लू की ओर भी पर्यटकों का काफी झुकाव हो रहा है। पर्यटकों की भारी संख्या कुल्लू की ओर बढ़ रही है, लेकिन इस बीच अब पेट्रोल, डीजल की कमी होने से पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों तक की समस्याएं बढ़ रखी है। हालात कुछ इस तरह के हो गए है कि पेट्रोल पंप मंडी में सिर्फ आज सुबह तक का ही पेट्रोल स्टाक बचा हुआ है।
पेट्रोल पंप से खाली लौट रहे वाहन
कुल्लू से मनाली और लाहुल तक पेट्रोल की कमी के कारण लोग परेशान हैं, कई वाहनों को पेट्रोल पंप से खाली लौटना पड़ रहा है। पर्यटक सीजन के चलते हर दिन लगभग साढ़े तीन हजार के आसपास वाहन मनाली पहुंच रहे है, वाहनों की बढ़त से पेट्रोल की खपत भी ज्यादा हो रही है, जिससे अब पेट्रोल की किल्लत शुरु हो गई है। कुल्लू से लेकर मनाली तक डीजल पेट्रोल की किल्लत हो रखी है।
पेट्रोल की तलाश में दर- दर भटक रहे पर्यटक
इंडियन आयल के डिवीजनल रिटेल हेड एपी सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ कंपनियों के पेट्रोल पंप पर कमी होने से पेट्रोल की किल्लत हो रही है, वहीं मंडी के पड्डल मैदान के पास स्थित पेट्रोल पंप पर भी बताया गया कि पेट्रोल व डीजल की गाड़ी नहीं आने से वाहनों को खाली लौटना पड़ रहा है। कुल्लू मनाली में घूमने आए पर्यटक पेट्रोल की तलाश में भटक रहे है, लेकिन कहीं भी पेट्रोल का स्टाक नहीं मिल रहा है, ऐसे में पर्यटकों की समस्याएं बढ़ती जा रही है।