हिमाचल प्रदेश में पैदा हुआ पेट्रोल, डीजल का संकट, जानिए वजह
हिमाचल। प्रदेश में तेल कंपनियों की ओर से आपूर्ति कम करने से कई जगहों पर पेट्रोल, डीजल की कमी हो गई है, प्रदेश के कई पेट्रोल पंप खाली पड़े है। लोग पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंपों पर पहुंच रहे है, लेकिन बिना तेल भराए ही वापस लौट रहे है, वहीं कुछ पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल का टैंकर मगवाया गया, जिससे थोड़ा बहुत पेट्रोल गाड़ियों में भरवाया गया।
कुछ कंपनियों के पेट्रोल पंप पर कमी होने से नहीं मिल रहा पेट्रोल
प्रदेश में पेट्रोल न मिलने पर लोग परेशान है, हर किसी को सुबह उठकर अपने काम पर निकलना होता है, सभी गाड़ी चालक पेट्रोल न मिलने से काफी परेशान है, वहीं बताया जा रहा है कि तेल कंपनियां घाटे के कारण तेल का कम सप्लाई कर रही है। इंडियन आयल के डिवीजनल रिटेल हेड एपी सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ कंपनियों के पेट्रोल पंप पर कमी होने से पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है।
लोगों को लौटना पड़ रहा खाली हाथ
शिमला स्थित इंडियन आयल के डीडी मेहता पेट्रोल पंप पर भी कुछ इस तरह के ही हालात देखे गए। बीते दिन इंडियन आयल के डीडी मेहता पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की मांग अधिक होने से पेट्रोल खत्म हो गया, जिसके चलते कई लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। आए दिन लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पेट्रोल, डीजल की पहले बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान किया, और अब पेट्रोल के न मिलने से लोगों की ओर समस्याएं बढ़ी है।
तीन दिन छोड़कर आ रहा पेट्रोल का टैंकर
शिमला स्थित लठ एचपी सेंटर के संचालक अजय ने बताया कि बीते दो दिन पहले पेट्रोल का टैंकर आया था, जिससे थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब टैंकर भी तीन छोड़कर आ रहा है, जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल मिल तो रहा है, लेकिन पेट्रोल की मांग अधिक होने से कई लोगों को खाली ही रहना पड़ जा रहा है।