पीएम मोदी के शिमला में रोड शो के दौरान लोगों ने की फूलों की बारिश
हिमाचल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के दौरान शिमला में पहुंचे हुए है, पीएम के शिमला पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम का जोरदार स्वागत किया। पीएम ने अपना रोड शो शुरु कर दिया है। रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने पीएम का फूलों के साथ स्वागत किया। सभी ने पीएम की गाड़ी पर फूलों की बारिश की। पीएम को रोड शो सीटीओ चौक से शुरु हुआ है। पीएम की सुरक्षा में कड़ी तैनाती की गई है, उनकी गाड़ी के साथ ही सुरक्षाकर्मी भी चल रहे है। स्कैंडल प्वाइंट पर पीएम का काफिला रुका, यहां पर उतरकर पीएम पैदल ही चलने लगे, और लोगों के अभिवादन को हाथ हिलाकर स्वीकार करने लगे।
रोड शो के दौरान सीएम सहित कई नेता रहे मौजूद
लोगों में पीएम के रोड शो को लेकर काफी उल्लास देखा गया, स्वयं पीएम मोदी भी लोगों के इस प्यार को देख गाड़ी से उतर गए, और पैदल ही रोड शो करने लगे। पीएम के रोड शो के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य नेता भी मौजूद रहे। रोड शो में कुछ दूरी तक पीएम पैदल चले, और इसके बाद गाड़ी में सवार होकर, गाड़ी का आधा दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन करने लगे।
रिज मैदान पहुंचने पर वाद्य यंत्रों को बजाकर किया स्वागत
पीएम के रिज मैदान तक पहुंचने पर लोगों ने रोड शो के दौरान उन पर फूलों की जमकर बारिश की, वहीं पीएम के रिज मैदान पर पहुंचते ही पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाकर स्वागत किया गया।पीएम के रोड शो के दौरान लोगों ने स्वागत है मोदी जी का स्वागत है के जमकर नारे लगाए। पीएम थोड़ी देर में रिज मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम के साथ मंच पर रहेंगे कई दिग्गज उपस्थित
यहां पर उनके साथ कई अन्य दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे, हालांकि किसी को भी मंच से संबोधन करने की अनुमति नहीं दी गई है, सिर्फ पीएम के संबोधन से पांच मिनट पहले सीएम जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी पीएम मोदी को सुनने के लिए काफी उत्साहित है।