प्रदेश में हुई बारिश से लोगों को मिली गर्मी से निजात, आज भी बारिश होने की है आशंका
हिमाचल। प्रदेश में बीती देर रात को हुई बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। बीते कई दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी हो रही थी, जिससे लोगों को बारिश होने से निजात मिली है। बताया जा रहा है कि आज भी प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में हुई बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आई है, साथ ही अभी चार दिन तक प्रदेशभर में बारिश होने की आशंका जताई गई है।
बीते दिन हुई बारिश के चलते प्रदेश के नदी व नाले पानी से भर गए हैं जिन नदियों और नालों में पानी स्तर कम हो गया था वह बारिश से फिर से बढ़ गया है। साथ जो कई दिनों जंगलों में आग लगी हुई थी वह बुझ गई है
कुल्लू के गड़सा नाले में जल स्तर बढ़ने से रुकी वाहनों की आवाजाही
कुल्लू जिले के गड़सा घाटी के नाले में बारिश के कारण से नाले का जल का स्तर अचानक से काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से नाले में जमा मलबा सड़क पर आ गया जिसके कारण सड़क बंद हो गई और वाहनों की आवाजाही रुक गई। जिसके काफी देर के बाद नाले से सड़क पर आया हुआ मलबा को हटाया गया, जिसके बाद वाहनों के लिए सड़क को खोला गया जिसके बाद से वाहनों के आवाजाही फिर से शुरु हो गई।