हिमाचल में हुई बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने किया अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में हुई बीती देर रात को बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। आधी रात से लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लाहुल स्पीति को छोड़कर सभी राज्य में अगले पांच दिन तक बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज आंधी तूफान चलने की भी आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पूरे राज्य में 29 जून तक मानसून दस्तक दे देगा। आपको बता दें कि जब पूर्वी से चलने वाली हवाओं का प्रभाव तेज होता है और स्थिति अनुकूल रहती है तब ही मानसून के आने की घोषणा की जाती है। इसलिए जब तक यह परिस्थिति नहीं बन पाती है तब तक मौसम के विशेषज्ञ मानसून के पहुंचने की कोई भी घोषणा नहीं करेंगे।

लेकिन प्रदेश में तो बादलों ने बरसना शुरु कर दिया है। क्योंकि बीती देर रात को धर्मशाला में भी भारी बारिश हुई है, जिससे कि जिले के आसपास के नाले व खड्डों में पानी भरने से वह उफान पर आ गए हैं। इसके साथ ही उंचाई वाले इलाकों में कोहरा भी पड़ने लगा है। जो कि बरसात का अहसास भी करवा रहे हैं।

बारिश होने से आई तापमान में गिरावट
बीते दिन को पूरे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। जहां शिमला के जुब्बड़हट्टी में सबसे ज्यादा 42.8, शिमला में छह, बिलासपुर में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसलिए यहां बारिश होने से तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की गिरावट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *