रिज मैदान में समर फेस्टिवल की अंतिम संध्या पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने पर थिरके लोग

Spread the love

हिमाचल। शिमला के रिज मैदान में समर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, कल आयोजन की अंतिम संध्या पर पंजाबी व बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा और पहाड़ी लोक गायक विक्की चौहान के गानों की धूम मची रही। गुरु रंधावा और विक्की चौहान के गानों पर लोग खूब झूमते हुए नजर आए। इस दौरान पंजाबी व बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा ने सिद्धू मूसेवाला का गाना गाकर उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

लोगों ने लगाए ‘सिद्धू मूसेवाला अमर रहे’ के नारे

सिद्धू मूसेवाला का गाना ओ तेरे नाम का दीवाना को गाकर गुरु रंधावा ने सभी के मन में सिद्धू मूसेवाला की याद जागृत कर दी। लोग भी सिद्दू मूसेवाला का यह गाना सुन उनकी याद में खो गए, और ‘सिद्धू मूसेवाला अमर रहे’ के नारे लगाना शुरु कर दिया। समर फेस्टिवल की आखिरी रात पर सबसे पहले विक्की की नॉनस्टाप नाटियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया, और उसके बाद रात करीब 8:00 बजे लोक गायक कुमार साहिल फिर 9:30 बजे से विक्की चौहान ने मंच संभाला। देर रात 10:33 बजे के आसपास बॉलीवुड एवं पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने मंच में अपनी मौजूदगी दर्ज की, और पंजाबी गाने गाकर खूब धमाल मचा दिया।

गुरु रंधावा ने सिद्दू का गाना गाकर दी श्रद्धांजलि

गुरु रंधावा ने ओ तेरे नाम का दीवाना गाना गाकर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान गुरु रंधावा ने कहा कि वह शिमला में पहली बार आए है, और यहां की खूबसूरती के दिवाने हो गए है। शिमला के रिज मैदान में समर फेस्टिवल के अंतिम दिन लोगों की खूब भीड़ देखी गई, लोगों की उमड़ी भीड़ से सड़कों पर भी वाहनों की लंबी- लंबी लाइनें देखने को मिली, वहीं वाहनों की भीड़ से जाम जैसे हालात भी उत्पन्न हो गए थे। कई घंटों तक वाहनों की लंबी कतार से जाम से छुटकारा नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *