प्रदेश में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक बंद रहेगी पैराग्लाइडिंग, जानिए वजह
हिमाचल। प्रदेश में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज से यानि 15 जुलाई से 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दरअसल बरसात का सीजन शुरु हो चुका है, ऐसे में मौसम कभी भी खराब हो जाता है, व साहसिक गतिविधियों के चलते मौसम के खराब होने से बहुत जोखिम का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए व लोगों की सुरक्षा के लिए विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़- बिलिंग व धर्मशाला के इंद्रूनाग स्थित साइट पर 2 माह के लिए पैराग्लाइडिंग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 15 सितंबर के बाद जब मौसम में सुधार हो जाएगा तब फिर से पैराग्लाइडिंग को लोगों व पर्यटकों के लिए शुरु कर दिया जाएगा।
बरसात के मौसम को देखते हुए सभी प्रकार के साहसिक गतिविधियों पर दो माह के लिए लगा प्रतिबंध
जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम को देखते हुए सभी प्रकार के साहसिक गतिविधियों पर दो माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला कांगड़ा में दो माह के लिए पैराग्लाइडिंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पैराग्लाइडिंग को बरसात के मौसम में अक्सर बंद कर दिया जाता है। जैसे ही बरसात खत्म होगी पर्यटकों से लेकर अन्य लोग सभी फिर से पैराग्लाइडिंग का लुप्त उठा सकेंगे।