जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा में वायरस की चपेट में आयी धान की फसल, किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर फसल की नष्ट
हिमाचल। प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा में धान की फसल वायरस की चपेट में आकर खराब होने लग गई है, जिसे देख किसानों ने खुद ही फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया है। यह वायरस कौन सा है, व इससे कैसे छुटकारा मिले इसकी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। यह धीरे- धीरे पूरी धान पर लगकर फसल को बर्बाद कर रहा है। यह सब देख किसानों का कहना है कि वायरस भी फसल को बर्बाद कर ही रहा है, तो उससे बेहतर हमने अपने ही ट्रैक्टर से सारी वायरस वाली फसल को नष्ट कर दिया है।
किसानों का पूरा परिवार खेती बाड़ी पर निर्भर
पांवटा साहिब में प्रतिवर्ष धान की बंपर पैदावार होती है, यहां के ज्यादातर परिवार की आय का साधन खेती ही है, लेकिन इस बार धान की फसल पर वायरस लगने से फसल नष्ट हो गई है, जिससे किसानों को लाखों रुपये की चपत लग गई है। पांवटा के लगभग सभी किसानों के खेतों में धान की फसल बर्बाद हो गई है, वहीं ज्यादातर किसानों ने फसल पर ट्रैक्टर भी चला दिया है। किसी किसान की 40 बीघा जमीन पर धान की पैदावार थी, तो किसी की 12, 20, 30, 45 बीघा जमीन पर धान की पैदावार थी।
उचित मुआवजा न मिलने पर मजबूरन सड़कों पर उतरेंगे किसान
अब वायरस की चपेट में आने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है। किसानों का कहना है कि फसल वायरस की चपेट में आ गई है, इस बात की जानकारी प्रशासन तक पहुंचा दी गई थी, लेकिन प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है, अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लायी गई है। अब यदि किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा सरकार द्वारा नहीं दिया गया तो किसानों को मजबूरन अपनी आवाज को बुलंद करते हुए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।