हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जिला कांगड़ा में विशेष एडवायजरी जारी

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, मानसून के सक्रिय होने के बाद प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस बीच लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है, वहीं पर्यटक भी यहां आकर मौसम का खूब आनंद ले रहे है। आज भी प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

घरों से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल 

जिला कांगड़ा, मंडी, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम का हाल जानने को कहा गया है। बारिश में अक्सर सड़कों पर वाहनों के फंसने से जाम जैसे हालात उत्पन्न हो जाते है, इतना ही नहीं कई तरह की समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है, जिसे देख चारों जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

कांगड़ा जिले में बारिश से हो सकता है किसी भी तरह का नुकसान 

बाकी अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना दर्ज की गई है। प्रशासन द्वारा जिला कांगड़ा में विशेष तौर से एडवायजरी जारी की गई है, यहां पर बारिश के चलते बड़ा नुकसान होने की भी संभावना जताई गई है। प्रदेश में हो रही बारिश एक ओर जहां राहत पहुंचा रही है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश से भारी नुकसान भी हो रहा है। बीते कुछ दिन पहले कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, वहीं अन्य हिस्सों में भी भूस्खलन होने से नुकसान देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *