नाहन में श्रीरेणुकाजी अरलू बस रुट का परिचालक हुआ 8600 रुपये कैश और टिकटिंग मशीन के साथ फरार, एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया सस्पेंड
हिमाचल। प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के एक परिचालकनको सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नाहन श्रीरेणुकाजी अरलू बस रुट का परिचालक दो बजे बस के निर्धारित समय पर बस के रुट पर नहीं पहुंचा तो उसकी छानबीन की गई। छानबीन करने के बाद यह भी पता लगा कि परिचालक रमेश कुमार ने रुट का प्रतिदिन जमा होने वाला कैश में अड्डा के कर्मचारी जमा नहीं करवाया है। जब इस विषय पर परिवहन निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने छानबीन शुरु की तो परिचालक रमेश कुमार मौके से फरार पाया गया और साथ उसके पास रुट के 8600 रुपये कैश व टिकटिंग मशीन भी है जिसे उसने जमा नहीं करवाया है।
मामले पर सख्ती बरतने तथा रुट का कैश जमा न करवाने के कारण एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने सस्पेंड कर दिया गया है। साही नाहन बस अड्डा प्रभारी को परिचालक रमेश कुमार के विरुध्द नाहन पुलिस थाना में केस दर्ज करवाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
एचआरटीसी नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने कहा कि जैसे ही परिचालक की ड्यूटी कोताही बरतने व प्रतिदिन रुट का कैश और टिकट मशीन जमा न करवाने की सूचना मिली तो उसे उसी वक्त तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही अड्डा इंचार्ज को उसके खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।