ऊना जिले के कबाड़ स्टोर में हुआ विस्फोट, एक व्यक्ति की हुई मौत

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश के ऊना जिले में उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई घटना के जैसी ही एक घटना सामने आई है। ऊना से सटे झलेड़ा में एक कबाड़ स्टोर में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति झलेड़ा का ही रहने वाला था और साथ ही वह व्यक्ति विकलांग भी था। घटना के दौरान वह व्यक्ति कबाड़ के सामान में काम कर रहा था इसी दौरान ब्लास्ट हो गया।

वहीं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज सुबह के करीब साढ़े दस बजे राजिंदर पुत्र बहादुर सिंह करीब 40 वर्ष हर दिन के जैसे कबाड़ के सामान को तोड़कर अलग अलग कर रहा था। कबाड़ की इस दुकान में मोटर साइकिल और कारों के साथ साथ फ्रिज व एसी का कबाड़ रखा हुआ था। पुरानी गाड़ियों के पुर्जे को राजिंदर उस दौरान तोड़ रहा था। तो तभी अचानक से कबाड़ में से ब्लास्ट हुआ    जिसमें कि वह बहुत की बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना स्थल पर बारुद की संभावना नहीं

पुलिस के द्वारा घटना स्थल की जांच पड़ताल की जा रही है   कि यह विस्फोट कैसे और किस वस्तु की वजह से हुआ है। हालांकि पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि बारुद की संभावना तो नहीं है परंतु फिर भी घटना स्थल की जांच की जा रही है।

ऊना के एएसपी प्रवीण धीमान ने कहा कि अभी तो शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर जांच के लिए बुलाया गया है और अभी की जांच में तो टीम के द्वारा यह पता चला है कि मौके पर बारुद व अन्य किसी भी पाउडर की गंध नहीं पाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *