हिमाचल प्रदेश की कठिनतम यात्रा में से एक श्रीखंड यात्रा आज से हुई शुरु, पहला जत्था हुआ रवाना
हिमाचल। प्रदेश की कठिनतम यात्रा में से एक श्रीखंड यात्रा आज से शुरु हो गई है, श्रीखंड महादेव यात्रा का पहला जत्था रवाना हो गया है। 18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड यात्रा में सिर्फ 18 से 60 साल तक की उम्र वाले लोग ही जा सकते है। दरअसल इतनी ऊंचाई पर जाते समय अक्सर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिस कारण यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है, इसलिए उम्र दराज वालों को ही जाने की अनुमति दी गई है। यात्रा 24 जुलाई तक चलेगी, वहीं यात्रा को लेकर पुलिस विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर है, यात्रा में जाने से पहले सभी का पंजीकरण कराया जा रहा है।
शाम चार बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक यात्रा पर जाने के अनुमति नहीं
बिना पंजीकरण के किसी को भी यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं है। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु को शाम चार बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक यात्रा पर जाने के अनुमति नहीं है। पुलिस टीम द्वारा यात्रा पर जाने वालों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा पर जाने वाले अपने साथ जरुरी दवाएं, ग्लूकोज, ड्राई फ्रूट, डंडा, गर्म कपड़े व जूते, टार्च आदि जरुरी सामान लेकर आए। यात्रियों को बिना पंजीकरण जाने की अनुमति नहीं है, पंजीकरण शुल्क 200 रुपये लिया जा रहा है।
बिना पंजीकरण व स्वास्थ्य जांच के यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा
सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग में यात्रा के पांच बेस कैंप बने हुए है, वहीं पार्वतीबाग से दोपहर 12 बजे के बाद कोई यात्री आगे नहीं जा सकेगा। आधार कैंप में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू पुलिस टीम की तैनाती की गई है, वहीं हर एक कैंप में 20 स्वस्थ्य कर्मी, 30 पुलिस कर्मी व रेस्क्यू टीम के 40 सदस्यों को तैनात किया गया है। यात्रा को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है, वहीं बिना पंजीकरण व स्वास्थ्य जांच प्रमाणपत्र के बिना किसी को यात्रा पर नहीं जाने दिया जाएगा।