मणिकर्ण के चोझ में आई आपदा के दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही जुटी सर्च अभियान में, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
हिमाचल। मानसूनी सीजन शुरु हो चुका है, मानसून की दस्तक से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन वहीं दूसरी ओर लोगों को कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण के चोझ में बीते दिन बादल फटने से चार लोग लापता है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा बीते दिन से ही चारों लापता लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक चारों में से किसी का भी कोई सुराग नहीं मिला है।
ग्रामीणों का डर से बुरा हाल
आज सुबह से ही टीम फिर से सर्च अभियान के तहत गौहर नाले में तलाश करने में जुटी हुई है। चारों लापता लोगों में से किसी का भी कोई सुराग नहीं मिला है, वहीं ग्रामीणों का डर से हाल बुरा चल रहा है। बादल फटने के बाद से ग्रामीणों में खौफ पैदा हो रखा है, ग्रामीणों के लिए रात काटना तक मुश्किल हो रखा है, सभी को वहीं याद आ रहा है, कि कहीं फिर से बादल फट गया, और वहीं हादसा दोबारा न हो जाए। मणिकर्ण के चोझ में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, चार लोगों के साथ ही तीन कैंपिंग साइट भी बाढ़ में बह गई, वहीं गेस्ट हाउस, नाले के साथ बने मकान भी बह गए है।
बादल फटने से पेयजल की पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए भी परेशान ग्रामीण
बादल फटने से चोझ गांव में पेयजल की पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे ग्रामीण पानी के लिए भी परेशान है। चोझ गांव में आज प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पहुंचेंगे। मंत्री यहां पहुंचकर लोगों की समस्यों से रुबरु होंगे, साथ ही लोगों द्वारा जल शक्ति मंत्री से पेयजल की समस्या को लेकर भी बात की जाएगी।