76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराहां में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
हिमाचल। संपूर्ण देश में आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, सार्वजनिक व निजी संस्थानों से लेकर हर एक जगह पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम संस्थानों से लेकर स्कूली बच्चे तक सभी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारों के साथ ही तिरंगा यात्रा निकाल रहे है। इसी कड़ी में 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी सराहां में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सीएम ठाकुर का काफिला शिमला से सराहां के लिए रवाना हो चुका है। लगभग 11 बजे के आसपास सीएम यहां पर ध्वजारोहण करेंगे।
जिला प्रशासन ने भारतीय सेना से की चौपर व्यवस्था
आजादी के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। भारतीय सेना ने चौपर व्यवस्था भी की गई है, जिस समय सीएम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे, उस समय यह सेना का यह चौपर पुष्प वर्षा करेंगे। सीएम ठाकुर के जिला सिरमौर की सीमा पर पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत विधायक व सांसदों द्वारा स्वागत किया जाएगा, और यही से सीएम के काफिले के साथ ही तिरंगा यात्रा भी शुरु की जाएगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में फहराएंगे तिरंगा
सीएम के स्वागत व तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए जिला सिरमौर के सभी अधिकारी व सांसद सिरमौर की सीमा प्रेमनगर में पहुंच चुके है। सभी सीएम ठाकुर के आने का इंतजार कर रहे है। आपको बता दें कि सीएम का काफिला लोक निर्माण विभाग से निकलते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां के प्रांगण में पहुंचेगा, और यहां पर सीएम ध्वजारोहण करेंगे।