तेल कंपनियों ने अगस्त माह के शुरु होते ही उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर के दाम में आई कमी
हिमाचल। अगस्त माह के पहले दिन तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं के चेहरों पर रोनक देखी जा रही है। महीने के शुरुआती दिन में लोगों को राहत भरी खबर मिली है। धर्मशाला में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये तक की कमी हुई है। पहले जहां यह सिलेंडर 2162 रुपये में मिल रहा था, वहीं अब इसकी कीमत में 30 रुपये की कमी होने से उपभोक्ताओं को राहत पहुंची है।
जिस तरह से महीने के शुरुआती दिन में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि खाद्य सामग्री में भी कुछ राहत मिलेगी। आए दिन महंगाई की मार लोगों पर कुछ इस तरह से पड़ रही है, कि लोगों का खाना-पीना तक मुश्किल हो रखा है। एक के बाद एक चीजों के दाम बढ़ रहे है, जिससे आम जन का जीना ही हराम हो रखा है।
कभी सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है, तो कभी गैस सिलेंडर की कीमत में। आए दिन बाजारी कीमतों में बढ़ोतरी के चलते लोगों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही थी, लेकिन आज एलपीजी सिलेंडर में कमी के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली है। आम उपभोक्ताओं का कहना है कि जहां पहले वह एक साथ दो से तीन सिलेंडर भरा लेते थे।
वहीं कीमत में बढ़ोतरी होने से एक को भरा पाना भी मुश्किल लग रहा है, वहीं आज की कीमत को देख फिर भी लोगों की मुख वाणी थोड़ी बदलनी शुरु हो गई है। आज से ही सिलेंडर के यह नए दाम जारी कर दिए है, अब कम कीमतों पर ही कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा।