राजधानी शिमला में बढ़ रही सैलानियों की संख्या, दूसरे राज्यों से पहुंचे 1 लाख वाहन
हिमाचल । प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार सैलानियों की संख्या बढ़ रही है, आए दिन सैलानियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। तीन सप्ताह में पड़ोसी राज्यों से आए वाहनों की अगर बात की जाए, तो यहां पूराने सारे रिकॉर्ड टूटते नजर आए है। पुलिस के अनुसार शिमला में 19 दिनों के अंदर- अंदर एक लाख 20 हजार वाहनों की दूसरे राज्यों से एंट्री हुई है। औसतन एक दिन में 6000 से अधिक पर्यटक वाहन शिमला पहुंच रहे है। पर्यटक वाहनों की यह संख्या पहले तीन से चार हजार के बीच में थी, लेकिन अब पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
स्कूलों के अवकाश से बढ़ेगी और आमद
दरअसल बच्चों की स्कूली छुट्टियों से भी शिमला का नजारा बदल जाएगा।देशभर से सैलानियों की भारी भीड़ शिमला का आनंद लेने आती है, वहीं बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पड़ जाने से अब लोग परिवार सहित शिमला का रुख करने पहुंचेंगे। मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी के चलते राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ो का रुख करते है। पर्यटकों की मनपसंद जगह में से एक शिमला ऐसा स्थान है, जहां हर कोई जाना चाहता है। पर्यटक शिमला के मौसम का आनंद लेने के साथ ही यहां के सुन्दर नजारे को भी अपने कैमरों में कैद करके ले जाते है। सैलानियों की शिमला की ओर बढ़ रही आमद को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन बोर्ड से लेकर नगर निगम शिमला, जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
यातायात जाम सहित सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
जून महीने में सैलानियों को रिज मैदान पर टहलने के साथ ही समर फेस्टिवल का आनंद भी मिल सके, इसके लिए आयोजन की तैयारी भी की जा रही है। सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात से जुड़ी जानकारी को भी डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने साझा करते हुए कहा कि, शहर में पर्यटक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, आए दिन हजारों संख्या में वाहन शिमला पहुंच रहे है। पड़ोसी राज्यों के साथ- साथ देशभर से सैलानी भी शिमला पहुंच रहे है, ऐसे में यातायात की चाक- चौबंदी व्यवस्था की गई है। सड़कों पर जाम जैसे हालातों की स्थिति को देखते हुए भी पुलिस द्वारा इसकी पूरी व्यवस्था की गई है।