हिमाचल में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में पाए गए 134 संक्रमित
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेशभर में लगातार इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन कोरोना के टेस्ट के लिए 3267 सैंपल लिए गए हैं। जिन सैंपलों में से 134 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 241 लोग स्वस्थ पाए गए हैं। प्रदेश में संक्रमित पाए गए केसों के बाद कोरोना के संक्रमण की दर 3.87 से 4.10 प्रतिशत हो गई है।
साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1232 रह गए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश के कांगड़ा जिले में 44, शिमाल जिले में 25, मंडी में 15, सोलन में 13, सिरमौर में 12, किन्नौर में 10, हमीरपुर में 8, जबकि बिलासपुर, ऊना व कुल्लू में दो दो और चंबा में अब तक के संक्रमितों की संख्या 30 हो चुकी है।
प्रदेश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 150 सैंपल की जांच की गई जिसमें से की एक ही केस संक्रमित पाया गया है।