पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक अब सिर्फ चार रेलगाड़ियां ही चलेंगी, रेलवे विभाग ने तीन गाड़ियों पर लगाई रोक
हिमाचल। रेलवे विभाग ने पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक जाने वाली तीन रेल गाड़ियों पर रोक लगा दी है, विभाग द्वारा अब सिर्फ चार रेलगाड़ियों को ही इस रुट पर चलाने का फैसला किया गया है। दरअसल मानसून का सीजन शुरु हो गया है, मानसून में लोगों को जहां गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं अब कई जगहों पर लोगों की परेशानी भी बढ़ने वाली है। कहीं बारिश का भीषण कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं बारिश के कारण ट्रेने ही देर से पहुंच रही है।
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
ऐसे में लोगों की समस्याएं बढ़ रही है, लेकिन विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। जिन तीन रेल गाड़ियों को बंद किया गया है, उनमें से पहली गाड़ी रात्रि 2 बजे चलती थी, दूसरी दोपहर तीन बजकर बीस मिनट पर, औऱ तीसरी शाम को पांच बजे निकलती थी। इन रेलगाड़ियों के बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रेलगाड़ियों के बंद होने को लेकर स्टेशन मास्टरों को भेजा गया पत्र
बसों में लोगों को ज्यादा किराया देने पड़ता है, लेकिन इन गाड़ियों में सीमित किराया होने के कारण लोगं को मुश्किलें नहीं होती थी, लेकिन अब अपने गतंव्य तक जाने के लिए लोगों को बसों का सहारा लेना पड़ेगा। तीन रेलगाड़ियों की बंद होने की सूचना को लेकर संबंधित स्टेशन मास्टरों को रेलवे विभाग ने पत्र भेज दिया है।