डाडासीबा पुलिस चौकी के तहत ग्राम लोअर बलभाल के एक घर में सिलेंडर ने पकड़ी आग
हिमाचल। डाडासीबा पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत लोअर बलभाल में एक हादसा हुआ है, दरअसल लोअर बलभाल के निवासी बचितर सिंह के घर में आज सुबह सिलेंडर ने आग पकड़ ली। बचितर सिंह के घर पर पिछले 4 महीनों से प्रेम सिंह और दविंदर सिंह गांव हरोली जिला ऊना के निवासी किराए पर रहते है। आज सुबह इनका सिलेंडर खत्म होने से इन्होंने इंडियन गैस एजेंसी का नया सिलेंडर मगवाया, औऱ उसमें खाना बनाने के लिए सिलेंडर को लगाया।
चूल्हा जलाते ही रेगुलेटर ने पकड़ी आग
जैसे ही चूल्हा जलाने का प्रयास किया गया, वैसे ही सिलेंडर के रेगुलेटर के पास सिलेंडर पर आग लग गई। आग लगते ही पूरे घर में अफरा- तफरी मच गई। पड़ोसियों द्वारा सिलेंडर को बाहर फेंक आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ने विक्राल रुप धारण कर लिया था, और पूरे सिलेंडर में लग चुकी थी। पड़ोसियों द्वारा जब आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से सिलेंडर में आग लगने की सूचना ग्निशमन विभाग डाडासीबा को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान
कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही डाडासीबा पुलिस भी मौके पर पहुंची, और दोनों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। पंचायत प्रधान मोनिका राणा द्वारा बताया गया कि वह आग लगे घर में जायजा लेने पहुंची, लेकिन घर में जन- धन की किसी प्रकार की भी हानि नहीं हुई है। मौके पर सिलेंडर को बाहर फेंक घर व सामान को बचा लिया गया था।