खेल मंत्री राकेश पठानिया ने हस्तशिल्प कारीगरों को बांटी टूल- किट्स
हिमाचल प्रदेश। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बीते दिन राणा फार्म बौड़ में जिला उद्योग केंद्र के हस्तशिल्प कारीगरों के लिए आयोजित टूल- किट्स वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में 64 लाभार्थियों को टूल- किट्स बांटी। बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि परिवार व समाज दोनों को आगे ले जाने में महिलाओं का हमेशा विशेष योगदान रहा है। महिलाओं की वजह से ही आज परिवार में एकजुटता के साथ कई संबंध जुड़े हुए है, साथ ही आज महिलाएं हर एक क्षेत्र में उन्नति कर आगे बढ़ रही है, यहां तक की ग्रहणियां भी अपने घरेलू काम- काज के साथ कुछ न कुछ कर आगे बढ़ रही है, और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।
आत्मनिर्भर बनना परिवार खुशहाली के लिए जरुरी
राकेश पठानिया ने आगे कहा कि महिलाओं का सशक्त व आत्मनिर्भर बनना परिवार की खुशहाली के लिए बेहद आवश्यक है, साथ ही राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक उत्थान के साथ ही उनको आर्थिक रुप से सुदृढ़ बनाने के लिए वचनबद्ध है। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण व जरुरतमंद महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है, व महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा जा रहा है, जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत पिछले चार वर्षों में जिले की 862 लाभार्थियों के लिए 60 करोड़ से ज्यादा ऋण स्वीकृत किया गया है, साथ ही इसके अंतर्गत महिलाओं को लगभग 25 करोड़ रु. की सब्सिडी भी दी गई है।
मुख्यमंत्री स्वावलंवन की विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी
राकेश पठानिया ने 64 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, कढ़ाई किट तथा एक बैम्बू किट आदि किट्स वितरित की। इससे पहले ज़िला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कार्यशाला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा मुख्यमंत्री स्वावलंवन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राकेश कुमार ने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की, वहीं राकेश पठानिया ने किट्स वितरण के दौरान जन संवाद करते हुए लोगों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं का जल्द निवारण करने का लोगों को भरोसा दिलाया।