मणिमहेश यात्रा पर आ रहे पंजाब के श्रद्धालुओं का चंबा पुलिस ने काटा चालान, श्रद्धालुओं ने किया वीडियो वायरल
हिमाचल। मणिमहेश यात्रा पर आ रहे पंजाब के श्रद्धालुओं का चंबा पुलिस ने चालान काटा है, इस पर श्रद्धालुओं का कहना है कि चंबा पुलिस ने बेवजह उनका चालान काट, उनसे पैसे वसूल किए, और उन्हें चालान की रसीद भी नहीं दी। इस सब की पंजाब के श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। श्रद्धालुओं का आरोप है कि पुलिस द्वारा बेवजह श्रद्धालुओं को परेशान किया जा रहा है, बेवजह श्रद्धालुओं का चालान काटकर पैसे वसूले जा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि चालान के बाद उन्हें रसीद तक नहीं दी जा रही है। पंजाब के श्रद्धालुओं का पुलिस ने बनीखेत के पास में चालान काटा है, जिस पर श्रद्धालुओं में गुस्से के भाव देखे जा रहे है। अब चंबा पुलिस द्वारा भी इस बाबत पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई गई है।
पुलिस ने किया श्रद्धालुओं की वीडियो का खंडन
चंबा पुलिस ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रदेश पुलिस दवारा 100 फीसदी तक का चालान ऑनलाइन किया जाता है। इस वजह से कोई पर्ची नहीं दी जा सकती है। वाहन कागजी औपचारिकता के तहत रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आता है। इसके तहत पुलिस ने कहा कि पंजाब के श्रद्धालुओं के वीडियो का वह खंडन करते है। पुलिस द्वारा यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के जरुरी कागजाद से लेकर हेलमेट, सीटबेल्ट आदि की जांच की जा रही है।
नियमों की अवेहलना करने पर किए जा रहे चालान
जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टि से ही की जा रही है। यहां पर अक्सर यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालु यातायात नियमों को ठेंगा दिखाकर भागते नजर आ रहे है। न तो कोई हेलमेट का प्रयोग कर रहा है, और न ही नियमों का। नियमानुसार दो पहिया वाहन वालों को वाहन पर सवार दोनों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता की गई, जबकि ऐसा कुछ भी यहां पर देखने को नहीं मिल रहा है। लोगों की सुरक्षा दृष्टि से ही यह कदम उठाए गए है, लेकिन लोग नियमों की अवेहलना कर रहे है, जिसके चलते चालान काटे जा रहे है।