हिमाचल पहुंच रही HRTC की नई बसें, जल्द देंगे जनता को सेवा
हिमाचल। देवभूमि हिमाचल में लाइफ लाइन कहीं जाने वाली HRTC की नईं बसे शुरु हो चुकी है, इन बसों के शुरु होने पर प्रदेश सरकार ने जनता को बधाई दी है। HRTC की इन बसों को हिमधारा नाम दिया गया है। हिमधारा बसे हिमाचल प्रदेश में पहुंच गई है। अब जल्द ही प्रदेश की भाजपा सरकार इन्हें जनता की सेवा में उपलब्ध कराएगी।
इन बसों में लोगों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई है, वहीं लोग इन बसों में अपनी यात्रा को आराम से तय कर सकते है। सभी लोगों को अब हिमधारा के शुरु होने का इंतजार है, सरकार द्वारा कहा गया है, कि जल्द ही हिमधारा को शुरु कर दिया जाएगा। हिमधारा लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के साथ ही सारी सुख- सुविधाएं भी देगी।