हिमाचल प्रदेश में सामने आए कोरोना के नए 564 मामले, सीएम जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों को दिए मोर्चा संभालने के निर्देश
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं आज 564 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 2700 के पार पहुंच चुकी है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की चिंताएं बढ़ा रखी है।
आज एक ही दिन में 564 नए पॉजिटिव मामले आने के बाद सभी में हड़कंप मच रखा है, वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने भी बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए उपायुक्तों को जिले में मोर्चा संभालने के निर्देश दे दिए है। आज के मामलों में बढ़ोतरी होने से अब जल्द ही कोरोना नियमों में सख्ती बरती जाएगी। प्रशासन जल्द ही इस कड़ी में बड़ा फैसला ले सकती है।
मास्क की अनिवार्यता के साथ ही उचित शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए जा सकते है। बीते दिन सीएम ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय से उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की, जिसमें सीएम ने उपायुक्तों को सतर्कता डोज लगाने के लिए तीव्र गति दिखाने को कहा।
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 15 जुलाई से 30 सितंबर तक लोगों को निशुल्क सतर्कता डोज उपलब्ध कराई जा रही है। लोग इस निशुल्क डोज को लगाने के लिए बढ़ चढ़कर आगे आए, और डोज लगाकर खुद भी सुरक्षित रहे, औऱ दूसरों को भी सुरक्षित रखे। 75 दिनों तक यह डोज निशुल्क लगाई जाएगी, इस बीच लोगों से आग्रह किया जा रहा है, कि सभी लोग सतर्कता डोज लगाने के लिए आगे आए, और कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखे।