जिला मंडी के द्रंग में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की हुई मौत
हिमाचल। जिला मंडी के द्रंग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, सड़क हादसे में मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल बीती देर रात को लगभग एक बजे के आसपास कुलांदर गांव के निवासी नगरोटा में एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे, तभी आधे रास्ते में घर के नजदीक ही चालक ने जीप को खड़ी कर नीचे उतरा, जैसे ही चालक नीचे उतरा, वैसे ही जीप बैक होने लगी, और चलने लगी।
तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी जीप
जीप बैक होने से वह सीधे तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी समेत पड़ोस की अन्य लड़की गंभीर रुप से घायल हो रखी है। दोनों घायलों को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है।
दो लड़कियां गंभीर रुप से घायल
देर रात्रि हुई घटना में जीप चालक काकू की पत्नी व छोटे बेटे की मौत हुई है, वहीं बेटी समेत दो लड़कियां गंभीर रुप से घायल हो रखी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, इसके बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
घटना के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है, चालक काकू द्वारा बताया गया है कि जीप के बैक होने से गाड़ी खाई में जा गिरी। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। जीप चालक काकू का हंसता खिलता परिवार एक ही झटके में बिखर गया, ग्रामीण से लेकर पूरे परिवार में शौक की लहर है, जहां सभी शादी से हंसते- खेलते घर आ रहे थे, वहीं अचानक से दुर्घटना का शिकार हो गए।