Modi’s Comparison of India Alliance to Terrorist Organizations Sparks Controversy
भारत में विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन को आतंकी संगठनों से तुलना करने पर विवाद खड़ा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में यह तुलना की थी. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम में एक अजीब संयोग है. ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था. इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों द्वारा की गई थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों की भी इंडिया में स्थापना हुई थी.
मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आप जो चाहें हमें बुला लें मोदी जी. हम इंडिया हैं. हम मणिपुर को ठीक करने, हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में इंडिया के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे.
प्रियंका गांधी ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, इतनी नकारात्मकता क्यों? इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल एलायंस (इंडिया) के मूल में संविधान की भावना है.
इंडिया गठबंधन में 13 विपक्षी दल शामिल हैं. इनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, राष्ट्रीय जनता दल, जदयू, कांग्रेस (ओ), नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (ए), जनता दल (सेक्युलर) और क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी शामिल हैं.
गठबंधन का गठन मणिपुर हिंसा के बाद किया गया था. मणिपुर में 15 फरवरी को हुए हमले में 14 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला किया था और कहा था कि सरकार मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विफल रही है.
इंडिया गठबंधन ने मणिपुर में शांति और सुरक्षा बहाल करने, महंगाई पर काबू पाने और बेरोजगारी कम करने जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है. गठबंधन ने कहा है कि वह अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ेगा.
मोदी के बयान पर विवाद गहराने की संभावना है. यह देखना होगा कि विपक्ष गठबंधन सरकार को कितना दबाव डाल पाता है.