हिमाचल प्रदेश में आज से बढ़े दूध के दाम, निचले व ऊपरी क्षेत्रों के लिए जारी हुयी अलग- अलग नई कीमतें
हिमाचल। प्रदेश में आज से दूध के दाम बढ़ गए है, दूध के दाम बढ़ने से बहुत से परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ गए है। आए दिन बाजार की कीमतों में उछाल के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई है। रसोई से संबंधित सभी चीजों के दामों में लगातार उछाल हो रही है, पहले रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई, फिर इसके बाद फल, सब्जियों की कीमत ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई, और अब दूध की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हो गई है, जिससे लोगों की समस्याएं कम होनी की वजाय और बढ़ रही है। कामधेनू संस्था द्वारा दूध की कीमत में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है, इससे पहले भी कामधेनू के हितकारी मंच द्वारा 3 मार्च को दूध की कीमत में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। अब फिर से दूध में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई दी।
पशुओं के पौष्टिक आहार की कीमत में बढ़ोत्तरी होने से बढ़े दाम
कामधेनू संस्था द्वारा दूध की कीमत में बढ़ोत्तरी की वजह पशुओं के लिए मिलने वाले पौष्टिक आहार की कीमत में बढ़ोत्तरी को बताया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश के जिला बिलासपुर, हमीरपुर, मंडीच, कुल्लू, सोलन, शिमला आदि जिलों में कामधेनू दूध की सप्लाई की जाती है, साथ ही चंडीगढ़ में भी कामधेनू दूध को भेजा जाता है। इसी के तहत कुल 6,000 परिवार कामधेनू संस्था से जुड़े हुए है। कामधेनू संस्था इन 6,000 परिवारों से हर रोज लगभग 4,000 लीटर दूध एकत्रित करती है।
6,000 परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
अब पशुओं के आहार के दाम में बढोत्तरी होने से इन परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए कामधेनू संस्था द्वारा दूध की कीमत में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। जिले के निचले क्षेत्रों में दूध की कीमत पहले 52 रुपये लीटर थी, जो कि अब बढ़कर 54 रुपये लीटर हो गई है, वहीं ऊपरी जिलों में पहले कीमत 54 रुपये थी, जो कि अब 56 रुपये लीटर हो गई है। बात अगर चंडीगढ़ की करें तो यहां पर भी कामधेनू दूध 56 रुपये लीटर के हिसाब से मिलेगा।