हरियाणा के नूंह जिले में चला बुलडोजर

Spread the love

नूंह हिंसा में शामिल रोहिंग्याओं की बस्ती पर चला बुलडोजर, मेवात की पहाड़ियों में छिपे घुसपैठिए चंडीगढ़। हरियाणा राज्य के मेवात के नूंह में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और दंगा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने हिंसा में शामिल रोहिंग्याओं की बस्ती पर बुलडोजर चला दिया है। सूत्रों से पता चला है कि इन रोहिंग्याओं ने

हरियाणा विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था और यही हिंसा फैलाने में भी शामिल थे। हिंसा के आरोप में अब तक 93 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जबकि 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों ने भी

ड़ में शामिल होकर हथियारों और डंडों से हमला किया था। आरोपियों ने यह भी बताया कि हिंसा के बाद कई घुसपैठिए मेवात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जाकर छिप गए हैं। बता दें कि गत 31 जुलाई को मेवात के नूंह में बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी, जिस पर हमला हो गया था। इसके बाद हिंसा फैल गई, जिसने उग्र रूप ले लिया और हिंसा की यह आग हरियाणा के कई जिलों सहित दिल्ली तक फैल गई थी।

उधर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा है कि नूंह में साइबर थाने पर हुआ हमला देश और प्रदेश की सुरक्षा पर बड़ा हमला है तथा इसकी गहन जांच की जाएगी। इसके साथ ही मेवात में स्थायी तौर पर रैपिड एक्शन फ़ोर्स का एक केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उकसावे वाले संदेश भेजने वालों को चेतावनी दी कि शांति भंग करने की किसी को इजाज़त नहीं दी जाएगी। सरकार की ऐसे तत्वों पर पूरी नज़र है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *