हिमाचल में मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक भारी बारिश का किया अलर्ट जारी

Spread the love

हिमाचल। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आने वाली 6 जुलाई तक भारी बारिश और मौसम के खराब रहने की संभावना है। विभाग ने 2,3,5, और सात जुलाई तक मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय कई इलाकों में भारी बारिश का यलो जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घटों में राज्य में मानसून दक्षिण पश्चिम सामान्य रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने बताया है कि भारी बारिश में आवश्यक सेवाओं पानी और बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं। साथ ही पहाड़ वाले क्षेत्रों में भूस्खन की भी आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर सभी संबंधित विभागों की तरफ से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के नदी नालों से दूर रहने की हिदायत  दी गई है।

जानिए कहां हुई कितनी बारिश

प्रदेश की राजधानी शिमला में और आसपास के कुछ इलाकों में हुई झमाझम बारिश दर्ज की गई है। 24 घंटे में नालागढ़ में 65, शिलारू 59, नारकंडा 43, अर्की 40, सोलन 30, कुफरी 29, कंडाघाट 25,  शिमला 24, मशोबरा 23, कोटखाई, मशोबरा, करसोग और जुब्बड़हट्टी में 22-22, राजगढ़19,  सुन्नी 16, सराहन 14, संगड़ाह 12, जबकि कोठी और पछड़ में 11-11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

हो रही बारिश से बाधित थी लाहौल स्पीति में पांच सड़कें

वहीं राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में हो रही बारिश के चलते आज सुबह तक 209 विद्युत ट्रांसफार्मर बाधित थे। यही नहीं लाहौल स्पीति में बारिश होने की वजह से पांच सड़कें ठप हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *