कोरोना को मात देकर वापस काम पर लौटे मेगास्टार अमिताभ बच्चन, फैंस का दिल से जताया आभार
मेगास्टार अमिताभ बच्चन 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी, साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी। अमिताभ के स्वास्थ्य में परेशानी के चलते उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, इस बात की जानकारी मिलते ही अमिताभ ने खुद को आइसोलेट कर दिया था। वहीं अब बीती रात को अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 9 दिन आइसोलेट रहने के बाद उन्होंने अपना फिर से कोरोना टेस्ट करवाया है, जो कि नेगेटिव आया है।
अमिताभ की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद उन्होंने कहा है कि अब वह जल्द ही अपने काम पर वापस लौटेंगे, साथ ही सभी फैंस से कहा कि आपकी दुआओं का असर हुआ है, कि जो मैं इतनी जल्दी कोरोना को मात देकर रिकवर हो गया हूं। अमिताभ ने सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया है। इन दिनों अमिताभ कोरोना संक्रमित होने से पहले कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन होस्ट कर रहे थे, इसी बीच अमिताभ कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है, कि अमिताभ कोरोना की चपेट में कैसे आ गए, जबकि सेट पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा- पूरा ध्यान रखा जाता है। फिलहाल अमिताभ एक बार फिर कोरोना को मात देकर वापस लौट आए है।