शिमला जिला की कोटखाई तहसील में हुआ भीषण अग्निकांड, सरकारी स्कूल का भवन जलकर हुआ राख
हिमाचल। प्रदेश के शिमला जिले की कोटखाई में एक भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें सरकारी स्कूल का पूरा भवन जलकर राख हो गया है। हालांकि यहां पर किसी प्रकार से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सरकारी स्कूल के सभी 15 कमरे जलकर राख हो गए है। कमरों में रखे जरुरी सामान से लेकर सभी कागजात सब जलकर राख हो गए है। इस अग्निकांड से स्कूल में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बच्चों के बैठने के मेज स्टूल से लेकर अन्य सारा सामान जल चुका है।
यह घटना वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कलबोग में हुई है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शोट सर्किट की वजह से आग लगी है, हालांकि अभी आग लगने की मुख्य वजह का पता नहीं चला है। स्कूल दो मंजिला था, जो कि पूरी तरह जलकर राख हो गया है। स्कूल में आग इतनी भीषण लगी थी, कि आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई, मौके पर पहुंची टीम ने जब आग बूझाने का कार्य शुरु किया तो फायर बिग्रेड की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया।
इसके बाद जुब्बल व टिक्कर से फायर बिग्रेड की टीमों को बुलाया गया, इसके बाद तीनों टीमों की मशक्कत से आग पर घंटों के बाद काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्कूल का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना के समय स्कूल का चौकीदार भी वहां पर मौजूद नहीं था, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा रात के समय हुआ है।