सराज विधानसभा क्षेत्र में हुआ भीषण अग्निकांड, थुनाग बाजार में एक ढाबे पर लगी आग
हिमाचल। प्रदेश के मंडी जिले की सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग बाजार में आज एक भीषण अग्निकांड हो गया है, अग्निकांड में थुनाग बाजार में बस स्टैंड के पास मौजूद एक ढाबे में आग लग गई। आग लगने से ढाबे में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया है। ढाबा मालिक मोहर सिंह द्वारा बताया गया कि सुबह के समय में उनके ढाबे पर आग लगी। उस समय मोहर सिंह का बेटा गोपाल सिंह ढाबे की दूसरी मंजिल रप स्टोव पर खाना बना रहा था, कि तभी अचानक से ढाबे पर आग लग गई।
दंपत्ति के आग बुझाने के दौरान जले हाथ
गोपाल ने आग को देख आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका। आग देखते ही देखते पूरे ढाबे पर जा लगी, जिससे ढाबे पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गोपाल के आग बूझाने के दौरान उसके हाथ भी आग में जल गए, मौके पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन यहां पर उसकी स्थिति ज्यादा खराब देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया है।
लाखों रुपये का हुआ नुकसान
ढाबे में आग लगता हुए देख आसपास के लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सभी नाकाम रहे। आग की लपटे बहुत तेजी से फैल रही थी। ढाबे में आग लगने से आसपास की दुकाने भी उसकी चपेट में आने लग गई थी, लेकिन लोगों द्वारा फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाकर अन्य दुकानों तक आग को फैलने से बचाया। हालांकि ढाबे पर रखा सारा सामान जलकर राख बन चुका है। लाखों रुपये का नुकसान यहां पर हुआ है।